बड़ाबाजार के रितुराज होटल में लगी भीषण आग की घटना को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि दक्षिण कोलकाता के एक होटल में फिर आग लगने से अफरातफरी मच गयी. यह घटना शरत बोस रोड पर स्थित एक होटल में रविवार देर रात करीब एक बजे हुई. आग लगने के समय होटल में कम से कम 50 लोग मौजूद थे, जो भीतर ही फंस गये. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया.
By BIJAY KUMAR | June 2, 2025 11:20 PM
कोलकाता.
बड़ाबाजार के रितुराज होटल में लगी भीषण आग की घटना को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि दक्षिण कोलकाता के एक होटल में फिर आग लगने से अफरातफरी मच गयी. यह घटना शरत बोस रोड पर स्थित एक होटल में रविवार देर रात करीब एक बजे हुई. आग लगने के समय होटल में कम से कम 50 लोग मौजूद थे, जो भीतर ही फंस गये. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया.
गौरतलब रहे कि हाल ही में पिछले महीने बड़ाबाजार के जोड़ासांको इलाके में स्थित मछुआ फलपट्टी के पास एक होटल में आग लग गयी थी. उस घटना में दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं और करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था. हाइड्रोलिक सीढ़ियों की मदद से 25 लोगों को बचाया गया था, जबकि 15 लोगों की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है