कोलकाता. स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन से जुड़े मामले में प्रोग्रेसिव हेल्थ एसोसिएशन की अध्यक्ष और राज्य मंत्री शशि पांजा अस्पताल पहुंचीं और उन्होंने निदेशक से मुलाकात की. कंचन मल्लिक से जुड़े इस मामले पर मंत्री शशि पांजा ने कहा : मैं रोगी कल्याण समिति की सदस्य के तौर पर यहां आई हूं. मैंने निदेशक और डॉ महबूबा रहमान से बात की है. मैंने उनकी बात सुनी है. उन्होंने यह भी बताया कि वह विधायक कंचन मल्लिक से भी बात करेंगी. पांजा ने जोर देकर कहा कि इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और स्वास्थ्य सेवाओं को किसी भी तरह से बाधित नहीं किया जाना चाहिए. प्रोग्रेसिव हेल्थ एसोसिएशन के अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष से भी विस्तार से चर्चा की है. उन्होंने कहा कि कंचन मल्लिक और उनकी पत्नी द्वारा चिकित्सक को धमकाया जाना बिल्कुल गलत है. मंत्री ने इसकी निंदा की.
संबंधित खबर
और खबरें