नेताओं को हालात का फायदा उठाने का मौका देती है हिंसा : ममता
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को उत्तर बंगाल में एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिंसा की घटनाओं का दंश आम लोगों को झेलना पड़ता है, लेकिन यह नेताओं को हालात का फायदा उठाने का मौका देती है.
By BIJAY KUMAR | May 20, 2025 10:44 PM
कोलकाता.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को उत्तर बंगाल में एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिंसा की घटनाओं का दंश आम लोगों को झेलना पड़ता है, लेकिन यह नेताओं को हालात का फायदा उठाने का मौका देती है.
ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग हिंसा का हिस्सा होते हैं वे नहीं चाहते कि आम जनता के साथ कुछ भला हो. अगर दंगा होता है तो तोड़फोड़ होती है और घरों को नुकसान पहुंचाया जाता है. लोग भी मारे जाते हैं. मुख्यमंत्री मंगलवार को पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग में जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआर जिलों तथा सिलीगुड़ी उपखंड से संबंधित जनवितरण कार्यक्रम में बोल रहीं थीं.
केंद्र की ओर से वक्फ अधिनियम में संशोधन किये जाने के बाद इस कदम के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान दंगे भड़क गये थे और मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुर जैसे इलाकों में हिंसा देखी गयी थी.
उत्तर बंगाल के जिलों के लिए कई योजनाओं की घोषणा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है