हुगली. बारिश से जलजमाव और सड़क का पानी ओवरफ्लो होकर स्कूल में घुसने पर बैंडेल विद्यामंदिर स्कूल में छुट्टी दे दी गयी. भारी बारिश की वजह से प्राथमिक स्कूल खुले रहने के बावजूद बच्चे नहीं जा पा रहे हैं. हाइस्कूल की ओर से नोटिस जारी कर सोमवार तक छुट्टी की घोषणा की गयी है. शनिवार से फिर बारिश की आशंका जतायी गयी है. यदि भारी बारिश होती है, तो पानी उतरने की संभावना नहीं है, ऐसी आशंका स्थानीय लोगों में है. विद्यामंदिर स्कूल के शिक्षक ज्योतिर्मय बाला ने बताया कि मानसून की बारिश के कारण स्कूल को सोमवार तक बंद रखना पड़ा है. अगर उसके बाद फिर से बारिश होती है, तो आगे क्या होगा, यह अभी कहा नहीं जा सकता है. स्कूल के चारों ओर झाड़ियां और घास-फूस उग आये हैं. जलजमाव के कारण मच्छर और कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप भी बढ़ गया है.
संबंधित खबर
और खबरें