हरिणघाटा नगरपालिका क्षेत्र में पाइप बिछाने का चल रहा है काम
घटना में कोई हताहत नहीं हुआ
बारिश और गहरी खुदाई बनी वजह
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के हरिणघाटा स्थित बड़ा जगुलिया गोपाल अकादमी में शुक्रवार को पढ़ाई के दौरान बड़ा हादसा टल गया. अचानक स्कूल की दीवार गिर गयी और इमारत के एक हिस्से में दरारें पड़ गयीं.
छात्र-शिक्षक दहशत में आ गये. जानकारी के अनुसार, हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए पीएचई की पहल पर हरिणघाटा नगरपालिका क्षेत्र में पाइप बिछाने का काम चल रहा था. बड़ा जगुलिया चौराहे से सटे इस स्कूल के सामने कई दिनों से गहरी खुदाई हो रही थी. इस बीच लगातार भारी बारिश ने जमीन को कमजोर कर दिया और शुक्रवार दोपहर भूस्खलन से दीवार ढह गयी. स्कूल भवन के प्रधानाध्यापक के घर की दीवारों में भी दरारें आ गयीं.
अधिकारियों का दौरा, सुरक्षा के बाद ही खुलेगा स्कूल : घटना के बाद प्रधानाध्यापक ने नगरपालिका को सूचित किया. इसके बाद कल्याणी उपजिला प्रशासक की ओर से संबंधित कार्यालय को सूचना दी गयी. मौके पर नगरपालिका के इंजीनियर, हरिणघाटा नगर पालिका के चेयरमैन देवाशीष बसु, वाइस चेयरमैन संजीव राम, नगर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम साहा, पार्षद और सरकारी अधिकारी पहुंचे. उत्तम साहा ने कहा कि जनहित में चल रहे विकास कार्य के दौरान यह समस्या आयी है, लेकिन इसका शीघ्र समाधान किया जायेगा. स्कूल की सुरक्षा सुनिश्चित करने और मरम्मत के बाद ही इसे फिर से खोला जायेगा.
स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक राजकुमार हाजरा ने कहा कि नगरपालिका ने केवल पाइप बिछाने की सूचना दी थी, लेकिन इतनी गहरी खुदाई का अंदाजा नहीं था. लगातार बारिश से जमीन पहले ही कमजोर थी और खुदाई के चलते दीवार ढह गयी. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है