बीमार अवस्था में नाव से गिरने के बाद लापता, बेटे ने मांगी प्रशासन से मदद
पिछले कुछ समय से शारीरिक रूप से अस्वस्थ था
सूचना मिलने पर आपदा प्रबंधन विभाग ने भागीरथी नदी में शव की तलाश शुरू की. उधर, बेटे विश्वजीत माझी ने शांतिपुर पुलिस स्टेशन में जाकर अपने पिता की तलाश के लिए सहायता मांगी और लिखित शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि उनके पिता का शव जल्द से जल्द बरामद किया जाये. परिवार का कहना है कि बुजुर्ग साधु पिछले कुछ समय से शारीरिक रूप से अस्वस्थ थे, संभवतः इसी कारण से वे नाव से गिर गये. शांतिपुर थाना पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम लगातार गंगा नदी में तलाश अभियान चला रही है, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है