सीएम ने राज्य सचिवालय में वित्त विभाग के कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य सचिवालय नबान्न भवन में 12वीं मंजिल पर स्थित वित्त विभाग के कार्यालय का औचक दौरा किया. मंगलवार को राज्य सचिवालय पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री 14वीं मंजिल पर अपने कार्यालय में जाने के बजाय लिफ्ट से अचानक 12वीं मंजिल पर पहुंचीं. मुख्यमंत्री के आने की खबर मिलते ही वित्त विभाग के सचिव प्रभात मिश्रा उनसे मिलने पहुंंचे. मुख्यमंत्री ने कुछ समय तक उनसे बातचीत की. इसके बाद वित्त विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के साथ तस्वीर भी खिंचवाई.

By BIJAY KUMAR | June 3, 2025 10:26 PM
an image

कोलकाता.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य सचिवालय नबान्न भवन में 12वीं मंजिल पर स्थित वित्त विभाग के कार्यालय का औचक दौरा किया. मंगलवार को राज्य सचिवालय पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री 14वीं मंजिल पर अपने कार्यालय में जाने के बजाय लिफ्ट से अचानक 12वीं मंजिल पर पहुंचीं. मुख्यमंत्री के आने की खबर मिलते ही वित्त विभाग के सचिव प्रभात मिश्रा उनसे मिलने पहुंंचे. मुख्यमंत्री ने कुछ समय तक उनसे बातचीत की. इसके बाद वित्त विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के साथ तस्वीर भी खिंचवाई.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के सचिव प्रभात मिश्रा से कहा था कि वित्त विभाग के सचिव बहुत भले इंसान हैं. लेकिन आपके कार्यालय में वामपंथियों की तादाद ज्यादा है, जो इस कार्यालय को अलीमुद्दीन स्ट्रीट बना देते हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के औचक दौरे के समय विभागीय अधिकारियों से बातचीत की और वित्त विभाग के कार्य की गति और बढ़ाने का निर्देश दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभाग के कुछेक कर्मचारियों से भी बातचीत की और फिर 14वीं मंजिल पर स्थित अपने कार्यालय चली गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version