पूर्व रेलवे के रेल लाइनों और स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी

आपात स्थिति को देखते हुए पूर्व रेलवे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए कुछ कदम उठाये गये हैं

By SUBODH KUMAR SINGH | May 10, 2025 1:16 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता.

आपात स्थिति को देखते हुए पूर्व रेलवे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए कुछ कदम उठाये गये हैं, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आरपीएफ और आरपीएसएफ ने पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों और रेलवे ट्रैक पर चौकसी बढ़ा दी है. मौजूदा सुरक्षा के अलावा, पूर्व रेलवे पर सुरक्षा विभाग (आरपीएफ) द्वारा निम्नलिखित अतिरिक्त पहल की गयी है.

यात्रियों को किसी भी संभावित सुरक्षा खतरे से सतर्क रहने के लिए महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों और आसपास के क्षेत्रों में यात्री जागरूकता चलाया जा रहा है. रेलवे स्टेशनों और एलसी गेटों पर आरपीएफ और आरपीएसएफ की तैनाती की गयी है. आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी रेलवे ट्रैकों की नियमित गश्त कर रहे हैं. लगेज स्कैनर, पार्सल स्कैनर और हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर का उपयोग करके रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा जांच बढ़ायी गयी है. रेलवे स्टेशनों पर लगेज स्कैनर, पार्सल स्कैनर और हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर का उपयोग करके सुरक्षा जांच बढ़ायी गयी है. महत्वपूर्ण प्रमुख स्टेशनों और यात्री क्षेत्रों, मेल/एक्सप्रेस और ईएमयू ट्रेनों आदि में जांच के लिए डॉग स्क्वॉड की तैनात किया गया है. पीआरएस काउंटर, क्लॉक रूम, वेटिंग हॉल, शौचालय और कॉनकोर्स क्षेत्रों जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी किया जा रहा है. संवेदनशील क्षेत्रों में रात्रि जांच और ट्रैक पेट्रोलिंग की जा रही है. संवेदनशील स्टेशनों और आसपास के क्षेत्रों में रूट मार्च भी किया जा रहा है. तोड़फोड़ विरोधी जांच करने के लिए जीआरपी के साथ संयुक्त जांच की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version