बंगाल के जेलों में बंद हैं आठ पाकिस्तानी आतंकी कोलकाता. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना ने सात मई की मध्य रात्रि में ”ऑपरेशन सिंदूर” के जरिये नौ पाकिस्तानी आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया है. इसके बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. इस परिस्थिति में देश की सीमाओं पर आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त तैयारियां की गयी हैं. राज्य के संशोधनागार विभाग ने भी यहां के जेलों में बंद पाकिस्तानी आतंकियों की सुरक्षा बढ़ा दी है. विभाग की ओर से जेलों में बंद सभी पाकिस्तानी आतंकवादियों पर विशेष निगरानी के आदेश दिये गये हैं. वर्तमान में राज्य की जेलों में आठ पाकिस्तानी आतंकवादी कैद हैं. इनमें जावेद मुंशी, शाहबाज इस्माइल और मोहम्मद मसीउद्दीन शामिल हैं. आइएसआइ आतंकवादी मोहम्मद मसीउद्दीन कोलकाता की प्रेसिडेंसी जेल में है. उस पर राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पर सामान फेंक कर मारने का भी आरोप है. जेल अधिकारियों ने इन पाकिस्तानी आतंकवादियों पर 24 घंटे निगरानी के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी लगाये हैं. पाकिस्तानी कैदियों पर निगरानी बढ़ाने के आदेश : इस संबंध में राज्य के संशोधनागार विभाग के महानिदेशक लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि यहां के जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों पर हमेशा ही अतिरिक्त निगरानी रखी जाती है. हालांकि, वर्तमान परिस्थिति में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें