हावड़ा डिवीजन के स्टेशनों व रेल यार्डों की सुरक्षा हुई पुख्ता, 24 घंटे हो रही निगरानी

वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा माहौल को देखते हुए हावड़ा मंडल की सुरक्षा में इजाफा किया गया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 17, 2025 1:02 AM
an image

कोलकाता. वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा माहौल को देखते हुए हावड़ा मंडल की सुरक्षा में इजाफा किया गया है. मंडल के बड़े स्टेशनों, रेलवे यार्डों और भीड़-भाड़ वाले जक्शनों पर आरपीएफ के अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. सभी बड़े स्टेशनों को सीसीटीवी सर्विलांस की जद में रखा गया है.रेलवे स्टेशनों या ट्रेनों में होने वाली किसी भी आपात, संभावित खतरों से निपटने के लिए आरपीएफ द्वारा 24 घंटे निगरानी की जा रही है. प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर नियमित रूप से रूट मार्च किए जा रहा है. रेलवे यार्ड, पुल और कमजोर ट्रैक सेक्शन जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को रोकने के लिए गश्त भी किया जा रहा है. डॉग स्क्वॉड द्वारा भी स्टेशनों व रेल एरिया की तलाशी ली जा रही है. रेलवे के नियंत्रण कक्षों, कार्यशालाओं और रेलवे कॉलोनियों के साथ आउटसोर्स कार्य वाले क्षेत्रों में सुरक्षा प्रोटोकॉल कड़ा कर दिया गया. किसी भी प्रतिबंधित या संदिग्ध वस्तु का पता लगाने के लिए उन्नत स्कैनर का उपयोग किया जा रहा है. अफवाहों के लिए प्रसार को हतोत्साहित करने और आधिकारिक सरकारी सलाह और प्रेस विज्ञप्तियों पर निर्भरता को प्रोत्साहित करने के लिए सार्वजनिक घोषणाएं की जा रही हैं. त्वरीत कार्रवाई के लिए जीआरपी, खुफिया ब्यूरो (आईबी) और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ निरंतर समन्वय और खुफिया जानकारी साझा की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version