उत्तर कोलकाता के श्यामपुकुर थाना क्षेत्र के काना राजा बस्ती की घटना
पुलिस ने हमलावर ग्राहक को किया गिरफ्तार
संवाददाता, कोलकाता
एक ग्राहक को उधार में चिकन नहीं देने पर गुस्से में आकर व्यक्ति ने दुकानदार पर चॉपड़ से जानलेवा हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आयी दुकानदार की मां के साथ भी मारपीट की और उसे धक्का दे दिया, जिससे घायल वह हो गयीं. बाद में वृद्धा की अस्पताल में मौत हो गयी. घटना श्यामपुकुर थानाक्षेत्र में स्थित काना राजा बस्ती इलाके की है. मृत महिला का नाम माया सांतरा बताया गया है.
वहीं घायल दुकानदार का नाम रौनी सांतरा है. अस्पताल में रौनी का इलाज चल रहा है. खबर पाकर श्यामपुकुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और हमलावर ग्राहक सुमन दास उर्फ गोविंद को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को आरोपी को सियालदह अदालत में पेश करने पर उसे एक जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है.
क्या है मामला : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को काना राजा बस्ती के रहनेवाले सोमनाथ सांतरा ने सुमन दास उर्फ गोविंद के खिलाफ अपनी पत्नी की हत्या और बेटे पर जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज करायी. सोमनाथ ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पेशे से वह मछली विक्रेता है. उसका बेटा रौनी इलाके में चिकन बेचता है. रविवार दोपहर को सुमन दास उसके बेटे की दुकान पर आया और उधार में चिकन मांगने लगा. पहले से काफी रुपये बकाया होने के कारण रौनी ने उसे और उधार में चिकन देने से मना कर दिया. इस बीच एक दूसरे ग्राहक को रौनी ने उधार में चिकन दे दिया तो आरोपी हमलावर उसके साथ झगड़ा करने लगा.
झगड़ेे के बीच ही चॉपड़ से ताबड़तोड़ करने लगा प्रहार : आरोप है कि झगड़े के दौरान आरोपी ने रौनी पर चॉपड़ से हमला कर दिया. हमले में रौनी के सिर में गंभीर चोट आयी. इस दौरान बेटे पर हमले की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची रोनी की मां माया सांतरा के साथ भी सुमन ने मारपीट की और उसे धक्का दे दिया. आरोपी के धक्के से महिला जमीन पर गिर गयीं और अचेत हो गयीं. तुरंत उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को महिला की मौत हो गयी, ऐसे में महिला के पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है