प्रतिनिधि, हुगली.
चुंचुड़ा नगरपालिका के 27 नंबर वार्ड अंतर्गत दासपाड़ा इलाके में मानव कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. गुरुवार की सुबह जब नगरपालिका के सफाई कर्मचारी डस्टबिन की सफाई कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक प्लास्टिक में लिपटा मानव खोपड़ी और हड्डियां वहां पड़ी हैं. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की खबर मिलते ही इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. चुंचुड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कंकाल किसने और कब वहां फेंका. इलाके में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है, जिससे घटना के समय का पता लगाना मुश्किल हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल-फिलहाल इस इलाके में किसी की मौत की खबर नहीं है. पुलिस जांच कर रही है कि कहीं बाहर से आकर किसी ने यह कंकाल तो वहां नहीं फेंका. पुलिस के अनुसार, मेडिकल पढ़ाई में कभी-कभी शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए मानव कंकालों का उपयोग किया जाता है. प्राथमिक दृष्टि से यह कंकाल पुराना प्रतीत हो रहा है. ऐसे में यह भी जांच का विषय है कि कहीं यह कंकाल उसी उद्देश्य से लाया गया था और फिर किसी कारणवश यहां फेंक दिया गया. कंकाल को अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा ताकि उसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है