मृतका के माता-पिता बोले : पैसे लेकर मामले को दबाया जा रहा
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म कर हत्या के मामले में मृतका के माता-पिता ने फिर सीबीआइ पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका दावा है कि सीबीआइ पैसे लेकर पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.
By BIJAY KUMAR | June 7, 2025 10:26 PM
पानीहाटी.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म कर हत्या के मामले में मृतका के माता-पिता ने फिर सीबीआइ पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका दावा है कि सीबीआइ पैसे लेकर पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.
इस बयान के बाद एक बार फिर राजनीतिक हलकों में हलचल मच गयी है. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के महासचिव कुणाल घोष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घटना के तुरंत बाद कोलकाता पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था.इसके बावजूद मृतका के परिजन सीबीआइ जांच की मांग कर रहे थे. अब अगर वही परिवार सीबीआइ पर सवाल उठा रहा है, तो उनकी भूमिका पर भी सवाल उठेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है