नदिया से दो बच्चों समेत सात बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

यह सभी बांग्लादेश के नरैल जिला के कालिया के निवासी हैं.

By SANDIP TIWARI | May 10, 2025 9:46 PM
feature

कल्याणी. शुक्रवार की रात नदिया जिले के धानतला थाने की पुलिस ने धानतला थाना अंतर्गत दत्तपुलिया अस्पताल मोड़ के पास दो बच्चों के साथ सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अनुसार चार पुरूष, दो बच्चे और तीन महिला है आरोपी के नाम राजू एसके (33), तजमुल एसके (19) , जसीम एसके (22) , मासुल अली एसके (37) , नाजिया एसके (21), जॉयनाप एसके (35), सादिया एसके (18) और दो बच्चे हैं. यह सभी बांग्लादेश के नरैल जिला के कालिया के निवासी हैं. बांग्लादेशी नागरिक कथित तौर पर कुछ महीने पहले भारतीय दलाल की मदद से अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में घुसे थे तथा भारत के पश्चिमी भाग में चले गये थे. वे अवैध रूप से आइबीबीआर को पार करके बांग्लादेश वापस लौटने के इरादे से शुक्रवार की रात धानतला थाना क्षेत्र में पहुंचे थे. धानतला थाने की पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version