तस्करी से पहले सात मवेशी बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र के आम्बी गांव में पुलिस ने मवेशी तस्करी की कोशिश नाकाम करते हुए सात मवेशियों को एक पिकअप वैन से बरामद किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 4, 2025 1:55 AM
an image

खड़गपुर. बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र के आम्बी गांव में पुलिस ने मवेशी तस्करी की कोशिश नाकाम करते हुए सात मवेशियों को एक पिकअप वैन से बरामद किया. इस दौरान वाहन को जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान परितोष खिलाड़ी के रूप में हुई है, जो बेलियाबेड़ा के तेतुलिया गांव का निवासी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर एक पिकअप वैन में मवेशियों को लादकर ओडिशा की ओर ले जाने के फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस ने आम्बी गांव के पास नाका चेकिंग अभियान चलाया. जांच के दौरान संदिग्ध पिकअप वैन को रोका गया. वाहन में सात मवेशी पाये गये, जिनके कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. इसके बाद वैन को जब्त कर परितोष को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version