सात आइपीएस अधिकारियों का किया गया तबादला

पश्चिम बंगाल पुलिस में होमगार्ड के डीजी व सीजी पद पर नियुक्त संजय सिंह को पश्चिम बंगाल पुलिस में साइबर सेल का डीजी व आइजीपी पद पर तबादला किया गया है.

By GANESH MAHTO | June 4, 2025 12:05 AM
an image

कोलकाता. राज्य सरकार ने मंगलवार को सात आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. पश्चिम बंगाल पुलिस में होमगार्ड के डीजी व सीजी पद पर नियुक्त संजय सिंह को पश्चिम बंगाल पुलिस में साइबर सेल का डीजी व आइजीपी पद पर तबादला किया गया है. इसी प्रकार, आइपीएस विनीत गोयल को एडीजी – आइजी एसटीएफ के साथ-साथ एडमिनिस्ट्रेशन विभाग का दायित्व भी सौंपा गया है. वहीं, पश्चिम बंगाल पुलिस में एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के एडीजी व आइजीपी अजय रानाडे को होमगार्ड का एडीजी व सीजी, दमयंती सेन को राज्य पुलिस में एडीजी-आइजीपी पॉलिसी से आर्म्ड पुलिस, आनंद कुमार को एडीजी, लीगल के साथ-साथ एडीजी-आइजीपी पॉलिसी का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है. इसके साथ ही शंख शुभ्र चक्रवर्ती को आइजीपी-II के साथ-साथ आइजीपी साइबर सेल का पदभार सौंपा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version