घायलों में तीन महीने की बच्ची की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
पांडुआ ब्लॉक के हाटपुखुर गांव में गिरी बिजली, घर की छत व दीवार क्षतिग्रस्त
प्रतिनिधि, हुगली.
जिले के पांडुआ ब्लॉक अंतर्गत इटाचुना खन्यान ग्राम पंचायत के हाटपुखुर गांव में सोमवार को अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के कई सदस्य घायल हो गये. घायलों में तीन महीने की एक बच्ची भी शामिल है, जिसे गंभीर हालत में चुंचुड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, वज्रपात राजू मालिक के घर की छत पर हुआ, जिससे घर की दीवार और छत का हिस्सा टूटकर गिर पड़ा. शयनकक्ष की छत में सुराख हो गया और घर के अंदर मौजूद परिवार के सदस्य घायल हो गये. घटना के समय क्षेत्र में तेज बारिश और बिजली की गर्जना हो रही थी. स्थानीय लोगों के अनुसार, वज्रपात की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के मकान भी कांप उठे. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए इटाचुना ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. वहां से तीन महीने की बच्ची को चुंचुड़ा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है. घटना के चलते हाटपुखुर सहित आसपास के इलाकों में दहशत फैल गयी. मूसलधार बारिश और लगातार गड़गड़ाहट के कारण बिजली आपूर्ति भी लगभग एक घंटे तक बाधित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है