किसी अन्य ने नहीं दाखिल किया नामांकन पत्र
संवाददाता, कोलकाताबुधवार दोपहर में शमिक भट्टाचार्य निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ भाजपा के सॉल्टलेक स्थित कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय प्रभारी सुनील बंसल भी मौजूद रहे. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि चूंकि केवल भट्टाचार्य ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया है, इसलिए उन्हें बिना किसी मुकाबले के निर्वाचित घोषित किया जा सकता है. प्रदेश भाजपा के एक नेता ने कहा कि शाम चार बजे तक प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ शमिक भट्टाचार्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. अध्यक्ष की घोषणा गुरुवार को सम्मान समारोह में की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह घोषणा यहां साइंस सिटी में एक सम्मान समारोह के दौरान किये जाने की उम्मीद है.
इस संबंध में भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने शमिक भट्टाचार्य के बंगाल भाजपा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने पर कहा कि हम बहुत खुश हैं, शमिक भट्टाचार्य हमारे बहुत पुराने नेता और भाजपा के जुझारू कार्यकर्ता हैं. हम शमिक भट्टाचार्य और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में 2026 की लड़ाई लड़ेंगे, हमारी पार्टी नीति आधारित पार्टी है, नेता आधारित पार्टी नहीं. हमें बंगाल को बचाना है, सरकार बदलनी है, भाजपा सरकार लानी है, सुशासन स्थापित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है