केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मिले शमिक भट्टाचार्य

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 23, 2025 1:17 AM
an image

कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद शमिक भट्टाचार्य ने पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की और उन्हें बंगाल आने का आमंत्रण दिया. गौरतलब है कि दूसरे राज्यों में बंगालियों पर हो रहे हमलों को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी लगातार गृह मंत्री पर हमलावर है. उनका मंत्रालय भी कथित तौर पर उन्हें बांग्लादेशी बताकर बंगाली बोलने पर डिटेंशन कैंप में भेजने के आरोप में आलोचनाओं के घेरे में है. हालांकि, इन तमाम आरोपों के बीच गृह मंत्री अमित शाह फिर से राज्य के दौरे पर आ रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शमिक भट्टाचार्य की अमित शाह से यह पहली मुलाकात है. बताया गया है कि प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री को बंगाल आने का न्योता दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अगले महीने राज्य के दौरे पर आने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, श्री शाह यहां रैली के साथ-साथ संगठनात्मक बैठकें भी करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version