बैठक में नागरिकता, मतदाता सूची व कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा कोलकाता. राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की प्रक्रिया शुरू होने से पहले अखिल भारतीय मतुआ महासंघ के अध्यक्ष और केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान शरणार्थियों की नागरिकता, एसआइआर प्रक्रिया में संभावित विसंगतियां, तथा अन्य सामाजिक-सांस्कृतिक मांगों पर विस्तृत चर्चा की गयी. सूत्रों के अनुसार, शांतनु ठाकुर ने गृह मंत्री से आग्रह किया कि एसआइआर प्रक्रिया के तहत मतुआ समुदाय के किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से वंचित न हो. उन्होंने बताया कि अधिकांश मतुआ दशकों पहले बांग्लादेश (तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान) से भारत आये थे और अब भी नागरिकता दस्तावेजों को लेकर कई लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं. हालांकि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के जरिए इस समुदाय को नागरिकता देने की व्यवस्था की गयी है, लेकिन कई लोग अभी तक आवेदन नहीं कर पाये हैं. इसे लेकर भी ठाकुर ने ज्ञापन सौंपकर चिंता जतायी. मतुआ महासंघ ने गृह मंत्री को सीएए लागू करने, ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही महासंघ की ओर से लिटिल अंडमान द्वीप का नाम हरिगुरुचंद ठाकुर के नाम पर रखने तथा प्रमथ रंजन ठाकुर को (मरणोपरांत) भारत रत्न देने का औपचारिक प्रस्ताव भी सौंपा गया. हालांकि, बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री और मतुआ प्रतिनिधियों के बीच हुई विशिष्ट चर्चाओं पर महासंघ की ओर से कोई विस्तृत आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें