श्रीरामपुर : तीन नाबालिग नदी में डूबे, तलाश जारी

श्रीरामपुर थानांतर्गत सुर्खेतला घाट पर रविवार को दो किशोरियों समेत तीन नाबालिग डूब गये.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 26, 2025 1:07 AM
an image

संवाददाता, हुगली

श्रीरामपुर थानांतर्गत सुर्खेतला घाट पर रविवार को दो किशोरियों समेत तीन नाबालिग डूब गये. जानकारी के अनुसार, श्रीरामपुर नगरपालिका के 21 नंबर वार्ड के शीतलातला इलाके के निवासी दो किशोरियां अंजली महतो (13) और निशा राय (17) नहाने के दौरान डूबने लगीं. उनको डूबता देख रोहन प्रसाद (17) नाम का किशोर भी नदी में कूद गया और उन्हें बचाने के चक्कर में तीनों पानी के तेज बहाव में बह गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने श्रीरामपुर नगरपालिका के 21 नंबर वार्ड के पार्षद शांता गांगुली और श्रीरामपुर थाना के प्रभारी सुखमय चक्रवर्ती को घटना की सूचना दी. जिसके बाद आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और डूबे हुए किशोर-किशोरियों की तलाश शुरू हुई.

खबर लिखे जाने तक तीनों की तलाशी जारी है. मौके पर रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, पार्षद शांता गांगुली, पार्षद पार्थ सारथी गुप्ता और पुलिस के साथ लोगों की भीड़ मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version