पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के सोनाचुरा में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर उन 14 किसानों को श्रद्धांजलि दी, जो 14 मार्च 2007 को नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गये थे.
By BIJAY KUMAR | March 15, 2025 10:54 PM
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के सोनाचुरा में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर उन 14 किसानों को श्रद्धांजलि दी, जो 14 मार्च 2007 को नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गये थे.
तृणमूल नेता और बीयूपीसी पदाधिकारी एसके सूफियान ने बाद में उसी स्थल पर एक अन्य कार्यक्रम आयोजित किया. सूफियान के नेतृत्व में तृणमूल कार्यकर्ताओं का एक समूह उस स्थान पर पहुंचा और प्रतीकात्मक ‘शुद्धिकरण’ के तहत उस स्थान को धोया तथा कार्यक्रम स्थल पर लगे काले झंडों को हटा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है