26 के बदले चाहिए 260 सिर : शुभेंदु

राज्य में विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी हुंकार भरी है. गुरुवार को विधानसभा के बाहर अधिकारी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का हमें बदला चाहिए. इस आतंकी हमले में हमने अपने 26 नागरिकों को खो दिया है. 26 के बदले हमें 260 सिर चाहिए. शुभेंदु ने विधानसभा के गेट के बाहर पाकिस्तानी झंडा जलाया और नारे लगाये कि मुझे 26 के बदले 260 सिर चाहिए.

By BIJAY KUMAR | April 24, 2025 11:28 PM
feature

कोलकाता.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से से उबल रहा है. अब भारत सरकार ने भी एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इस बीच राज्य में विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी हुंकार भरी है. गुरुवार को विधानसभा के बाहर अधिकारी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का हमें बदला चाहिए. इस आतंकी हमले में हमने अपने 26 नागरिकों को खो दिया है. 26 के बदले हमें 260 सिर चाहिए. शुभेंदु ने विधानसभा के गेट के बाहर पाकिस्तानी झंडा जलाया और नारे लगाये कि मुझे 26 के बदले 260 सिर चाहिए.

पीड़ित परिवार से शुभेंदु ने की मुलाकात

मैंने उन्हें (बितान के परिवार को) भाजपा नेताओं के फोन नंबर दिए हैं, जिनसे वे जरूरत पड़ने पर संपर्क कर सकते हैं. अधिकारी ने कहा कि उन्होंने बुधवार शाम को सोहिनी से हवाई अड्डे पर बात की थी, जब वह बितान के शव के साथ कश्मीर से लौटी थीं. उन्होंने कहा कि सोहिनी के अनुरोध पर वह गुरुवार को परिवार के घर गये, जहां अंतिम संस्कार के बाद की रस्में जारी थीं. बुधवार को अधिकारी ने बितान के छोटे बच्चे की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाने की घोषणा की थी.

बारुईपुर पुलिस ने शुभेंदु के दावे को किया खारिज

पश्चिम बंगाल पुलिस ने गुरुवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में दो कश्मीरी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थे. पुलिस ने स्पष्ट किया कि संबंधित व्यक्ति मध्यप्रदेश के इंजीनियर हैं, जो राज्य में व्यवसाय के अवसर तलाश रहे हैं. बारुईपुर पुलिस जिला ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि दो व्यक्तियों (एक हिंदू और एक मुस्लिम) ने बारुईपुर में किराये के अपने फ्लैट की छत पर वायरलेस नेटवर्क प्रणाली स्थापित की थी. बयान में भाजपा नेता शुभेंदु द्वारा जाहिर किये गये संदेह को भी सिरे से खारिज कर दिया गया. बारुईपुर पुलिस ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर जारी बयान में कहा, ‘मध्यप्रदेश के रहने वाले दो व्यक्तियों में से एक हिंदू और दूसरा मुस्लिम है. उन्होंने करीब तीन सप्ताह पहले बारुईपुर में एक फ्लैट किराये पर लिया. पेशे से इंजीनियर, वे एक स्थानीय मित्र के माध्यम से पश्चिम बंगाल में मछली पालन में व्यावसायिक अवसरों की तलाश कर रहे थे. उनके फ्लैट में एक इंटरनेट प्रदाता कंपनी का साधारण नेटवर्क है, इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं है.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version