सड़क हादसों पर शुभेंदु ने उठाये सवाल, ममता सरकार को घेरा

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में सड़क सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल उठाये हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 21, 2025 1:37 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

सड़क सुरक्षा मानकों में गिरावट का आरोप : शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि ये लगातार हो रही दुर्घटनाएं “पश्चिम बंगाल में सड़क सुरक्षा मानकों की खतरनाक गिरावट को उजागर करती हैं. ” उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सड़कों पर घातक दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या यातायात प्रबंधन और सुरक्षा नियमों के प्रवर्तन में व्यवस्थागत विफलता को दर्शाती है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास गृह विभाग का कार्यभार भी है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि खराब यातायात प्रबंधन, अपर्याप्त सड़क बुनियादी ढांचे और लचर कानून प्रवर्तन के कारण पश्चिम बंगाल की सड़कों पर प्रतिदिन अनगिनत लोगों की जान जा रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि राज्य सरकार ऐसी हृदय विदारक त्रासदियों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा मानकों में सुधार को प्राथमिकता दे.

हवाई सुरक्षा पर सीएम की टिप्पणी पर कटाक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version