पुरी के जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद वितरण करेगी भाजपा

राज्य सरकार की ओर से दीघा के जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद लोगों के घर-घर पहुंचाया जा रहा है. इसी बीच, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी पुरी के जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद वितरण करने की घोषणा की है.

By BIJAY KUMAR | June 25, 2025 11:24 PM
an image

कोलकाता.

राज्य में इस बार रथयात्रा उत्सव को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस व मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के बीच खींचतान शुरू हो गयी है. ममता बनर्जी की सरकार की ओर से दीघा में नये जगन्नाथ मंदिर का निर्माण किया गया है और इस बार मुख्यमंत्री दीघा में रथयात्रा का उद्घाटन करेंगी. इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से दीघा के जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद लोगों के घर-घर पहुंचाया जा रहा है. इसी बीच, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी पुरी के जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद वितरण करने की घोषणा की है.

इस मंदिर का उद्घाटन 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया था. गौरतलब है कि तमलुक और दीघा दोनों ही राज्य के पूर्व मेदिनीपुर जिले में स्थित हैं. श्री अधिकारी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर दीघा में जगन्नाथ मंदिर के प्रसाद के नाम पर स्थानीय मिठाइयां बांटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुरी जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद तमलुक स्थित गौरांग महाप्रभु मंदिर से रथयात्रा के दिन से पांच दिनों तक लोगों के बीच वितरित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version