मुर्शिदाबाद सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील, लोग सहमे हुए हैं
हाइकोर्ट में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की ओर से वकील सौम्या मजूमदार, अनीश मुखर्जी, तरुणज्योति तिवारी और बिलबादल भट्टाचार्य पेश हुए. राज्य का प्रतिनिधित्व वकील कल्याण बनर्जी, स्वपन बनर्जी और अर्क नाग ने किया. केंद्र की ओर से वकील नीलांजन भट्टाचार्य और सिद्धार्थ लाहिड़ी पेश हुए. शुभेंदु अधिकारी के वकील सौम्या मजूमदार ने कहा कि मुर्शिदाबाद में आंतरिक अशांति है. वहां के लोग हिंसा के बाद से सहमे हुए हैं.
By BIJAY KUMAR | April 12, 2025 11:23 PM
कोलकाता.
हाइकोर्ट में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की ओर से वकील सौम्या मजूमदार, अनीश मुखर्जी, तरुणज्योति तिवारी और बिलबादल भट्टाचार्य पेश हुए. राज्य का प्रतिनिधित्व वकील कल्याण बनर्जी, स्वपन बनर्जी और अर्क नाग ने किया. केंद्र की ओर से वकील नीलांजन भट्टाचार्य और सिद्धार्थ लाहिड़ी पेश हुए. शुभेंदु अधिकारी के वकील सौम्या मजूमदार ने कहा कि मुर्शिदाबाद में आंतरिक अशांति है. वहां के लोग हिंसा के बाद से सहमे हुए हैं. खुद काे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मुर्शिदाबाद सीमावर्ती क्षेत्र है. यह बहुत संवेदनशील इलाका है. अगर राज्य में किसी भी भयावह घटना के कारण लोगों की सुरक्षा बाधित होती है, खासकर सीमावर्ती इलाकों में, तो आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना केंद्र की जिम्मेदारी है. उस स्थिति में केंद्र केंद्रीय बलों की तैनाती कर सकता है. फरक्का में धुलियान नगरपालिका के वार्ड नंबर 6 में बमबाजी हुई है. स्थिति नियंत्रण से बाहर है. पुलिस इसे संभालने में विफल रही है. संविधान के अनुच्छेद 355 के अनुसार राज्य के आंतरिक मामलों में कोई समस्या होने पर केंद्र हस्तक्षेप कर सकता है. नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है.”
कोर्ट के फैसले का सम्मान : शुभेंदु
हावड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है