शुभेंदु का नबान्न अभियान नौ अगस्त को

कसबा लॉ कॉलेज सामूहिक दुष्कर्म कांड के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष ने निकाली रैली

By SANDIP TIWARI | July 2, 2025 11:11 PM
an image

कसबा लॉ कॉलेज सामूहिक दुष्कर्म कांड के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष ने निकाली रैली नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में रासबिहारी एवेन्यू से कसबा तक निकाली गयी रैली, दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर सरकार को घेरा कोलकाता. महानगर में आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना के बाद अब कसबा लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस घटना के खिलाफ बुधवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में रासबिहारी एवेन्यू से कसबा तक रैली निकाली गयी. इस मौके पर पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रनील खां, अधिवक्ता कौस्तुभ बागची सहित हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. आरजी कर कांड की पीड़िता के माता-पिता से मिलेंगे शुभेंदु मौके पर सभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने अभया कांड का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि वह पांच जुलाई को उल्टा रथ के दिन पानीहाटी जायेंगे और आरजी कर कांड की पीड़िता के माता-पिता से मिल कर नौ अगस्त को नबान्न चलो अभियान का आह्वान करने के लिए कहेंगे. श्री अधिकारी ने कहा कि नौ अगस्त को हम बिना किसी राजनीतिक झंडे के यह अभियान चलायेंगे. श्री अधिकारी ने राज्य के अलग-अलग इलाकों में हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर सत्तापक्ष पर हमला बोला. श्री अधिकारी ने कहा कि हांसखाली, कालियागंज, कामदुनी, संदेशखाली, कटवा, काकद्वीप, माटीगाड़ा, मयनागुड़ी, बगटुई सहित राज्य के कई क्षेत्रों में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं और इन सब के पीछे सत्तारूढ़ पार्टी के नेता शामिल हैं. इसलिए हमें तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाना होगा. श्री अधिकारी ने कहा कि यह अभियान की शुरुआत है. यह रुकने वाला नहीं है. भाजपा नेता ने “बेटी बचाओ, ममता हटाओ, बलात्कारियों की खाल उधेड़ो, हम उन्हें हटायेंगे ” जैसे नारे लगाते हुए जुलूस में शामिल हुए. जुलूस में भाजपा की महिला मोर्चा की कई सदस्य झाड़ू के साथ शामिल थीं. इसके साथ ही युवा मोर्चा के नेता भी जुलूस में मौजूद थे. भाजपा का उत्तर कन्या अभियान 21 जुलाई को कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को महानगर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस के दिन ही भाजपा की ओर से उत्तर कन्या अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान भाजपा के युवा मोरचा की ओर से चलाया जायेगा, जिसमें वह स्वयं उपस्थित रहेंगे. श्री अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह समाप्त हो चुकी है. पुलिस का व्यवहार राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता के समान हो गया है. इसलिए इसके खिलाफ भाजपा की ओर से सिलीगुड़ी स्थित मिनी राज्य सचिवालय उत्तर कन्या अभियान चलाया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version