कुम्हारटोली घाट का जीर्णोद्धार करेंगे एसएमपी कोलकाता व अदाणी पाेर्ट्स

श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता (एसएमपीके) ने शुक्रवार को कोलकाता के ऐतिहासिक कुम्हारटोली घाट के पुनर्विकास, जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसइजेड) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया, जो एसएमपी कोलकाता की स्वच्छता पहल के तहत एक ऐतिहासिक कदम है.

By BIJAY KUMAR | July 12, 2025 11:14 PM
an image

कोलकाता.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता (एसएमपीके) ने शुक्रवार को कोलकाता के ऐतिहासिक कुम्हारटोली घाट के पुनर्विकास, जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसइजेड) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया, जो एसएमपी कोलकाता की स्वच्छता पहल के तहत एक ऐतिहासिक कदम है. इस अवसर पर एसएमपी कोलकाता के अध्यक्ष रथेंद्र रमण, एपीएसइजेड लिमिटेड के व्यवसाय विकास अध्यक्ष सुब्रत त्रिपाठी, एपीएसइजेड लिमिटेड के सलाहकार संजय के थाडे, एसएमपी कोलकाता के उपाध्यक्ष सम्राट राही और एपीएसइजेड लिमिटेड व एसएमपी कोलकाता के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

इस अवसर पर, एसएमपी कोलकाता के अध्यक्ष रथेंद्र रमण ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स के साथ इस साझेदारी के माध्यम से, हम न केवल एक भौतिक संरचना का जीर्णोद्धार कर रहे हैं, बल्कि कोलकाता के सांस्कृतिक ताने-बाने में गहराई से गूंथे एक स्थान का भी पुनरुद्धार कर रहे हैं. यह पहल हमारे स्वच्छता अभियान में एक गौरवशाली क्षण है, जहां विरासत आधुनिक नागरिक जिम्मेदारी से मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version