सियासी तनाव. भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन भाजपा का आरोप है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिलाओं के सिंदूर का अपमान किया है हुगली. चुंचुड़ा में सिंदूर को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. शुक्रवार को चुंचुड़ा के पिपुलपाती पांचमाथा मोड़ पर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा का आरोप है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिलाओं के सिंदूर का अपमान किया है. यह विरोध प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दिये गये बयान के बाद हुआ, जिस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टिप्पणी की थी कि वे सिंदूर बेचने आये हैं. इसी टिप्पणी के विरोध में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धरना दिया. प्रदर्शन के दौरान आरोप है कि जब महिला पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की, तब कुछ भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों के माथे और गाल पर जबरन सिंदूर लगा दिया. इस घटना से पुलिसकर्मियों में असहजता फैल गयी और कुछ महिला पुलिसकर्मी अपनी सहयोगियों को रोकने की कोशिश करती दिखीं, लेकिन कथित तौर पर अति उत्साही भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी मनमानी की. हालांकि, भाजपा का दावा है कि महिला पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से सिंदूर लगाया, जबकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि जबरन सिंदूर लगाने की वजह से माहौल तनावपूर्ण हो गया. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस घटना पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है. ट
संबंधित खबर
और खबरें