हावड़ा. श्यामपुर थाना अंतर्गत कमलपुर ग्राम पंचायत अधीन दक्षिण देऊली के दक्षिणपाड़ा इलाके में पारिवारिक विवाद को लेकर देवरानी पर कटारी से हमला कर जेठानी की हत्या का आरोप लगा है. मृतका का नाम संजू दोलई (43) है. पुलिस ने हत्या के आरोप में आरती दोलई को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, दोनों भाई विमल दोलई और कानू दोलई के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. विमल की पत्नी का नाम संजू और कानू की पत्नी का नाम आरती है. शनिवार को दोनों आपस में उलझ गयीं. आरोप है कि आरती ने संजू पर कटारी से हमला बोल दिया. लहूलुहान संजू को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें