आइआइएमसी में ‘दुष्कर्म’ की घटना की जांच के लिए एसआइटी का गठन

आइआइएमसी के जोका कैंपस में युवती से कथित ‘दुष्कर्म’ की घटना की जांच के लिए पुलिस ने एसआइटी का गठन किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 14, 2025 1:32 AM
an image

तफ्तीश. असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी कर रहे हैं जांच टीम का नेतृत्व

पीड़िता की अब तक नहीं हो सकी है मेडिकल जांच

संवाददाता, कोलकाताभारतीय प्रबंध संस्थान-कलकत्ता (आइआइएमसी) के जोका कैंपस के ब्वॉयज हॉस्टल (लेक व्यू हॉस्टल) में युवती से कथित ‘दुष्कर्म’ की घटना की जांच के लिए हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया है. कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार के सूत्र बताते हैं कि बेहला डिविजन के एक असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में नौ सदस्यीय एसआइटी का गठन किया गया है. पुलिस का कहना है कि वारदात के दिन पीड़िता एवं आरोपी के बीच क्या-क्या बातचीत हुई थी. कहीं उसमें कोई ऐसा सुराग तो छिपा नहीं, जिससे जांच में मदद मिल सके. इसके कारण दोनों के बीच वारदात के दिन हुई बातचीत का पता लगाने के लिए उनके मोबाइल के चेट लिस्ट को पुलिस खंगाल रही है, ताकि आगे की जांच में मदद मिल सके. इसके साथ पीड़िता का बयान लेने वाले पुलिसकर्मी से भी बातचीत की जा रही है. पीड़िता ने लिखित बयान से पहले पुलसकर्मी को दिये गये मौखिक अपने बयान में असल में क्या कहा था, इसका पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version