Sitaram Yechury Dead: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई-एम) के महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में वामपंथी नेता ने गुरुवार (12 सितंबर) को एम्स में अंतिम सांस ली. मूल रूप से दक्षिण भारत के रहने वाले येचुरी पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए चुने जाते थे.
19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराए गए थे सीताराम येचुरी
सीताराम येचुरी 72 साल के थे. सांस लेने में परेशानी की वजह से उन्हें 19 अगस्त को नई दिल्ली स्थित अखिल भारत एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. बाद में येचुरी को आईसीयू (सघन चिकित्सा कक्ष) में शिफ्ट कर दिया गया. आज यानी गुरुवार को उन्होंने एम्स में ही अंतिम सांस ली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया
वरिष्ठ वामपंथी नेता सीताराम येचुरी के निधन से देश भर में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सीताराम येचुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया. राहुल गांधी ने दिवंगत माकपा नेता सीताराम येचुरी को अपना मित्र बताया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहतरीन सांसद.
येचुरी ने सांसद के रूप में अलग पहचान बनाई – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माकपा नेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सीताराम येचुरी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. वह लेफ्ट का चमकता सितारा थे. राजनीति के क्षितिज पर उनकी अलग पहचान थी. एक सांसद के रूप में उन्होंने अलग पहचान बनाई थी. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.
राहुल गांधी बोले- मेरे मित्र थे सीताराम येचुरी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनके निधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने कहा है कि सीताराम येचुरी जी मेरे मित्र थे. वह आईडिया ऑफ इंडिया के रक्षक थे. हमारे देश के बारे में उनकी समझ बहुत गहरी थी. उनके साथ हुए लंबे विमर्श को मैं बहुत मिस करूंगा. इस मुश्किल घड़ी में मैं उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
येचुरी के सम्मान में एसएफआई ने अपने झंडे को आधा झुकाया
सीताराम येचुरी के निधन की खबर सुनते ही स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने अपने झंडे झुका दिए हैं. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी एसएफआई के अखिल भारतीय अध्यक्ष भी रहे थे.
ADIEU
— SFI (@SFI_CEC) September 12, 2024
COMRADE
Sitaram Yechury✊
Students' Federation of India dips its banner in honour of our beloved comrade, former All India President of SFI and General Secretary of CPI(M), Sitaram Yechury. pic.twitter.com/pfJRTGbmrn
Also Read
सीताराम येचुरी के निधन को ममता बनर्जी ने बताया राष्ट्रीय क्षति, अभिषेक बनर्जी ने भी दी श्रद्धांजलि
झारखंड माकपा के महासचिव बोले- अभी सीताराम येचुरी का जाना, पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति
एक थे सीताराम येचुरी : आईसीएसई के गोल्ड मेडलिस्ट का छात्र कार्यकर्ता से माकपा महासचिव तक का सफर