पति के घर के सामने धरने पर बैठी

मुर्शिदाबाद के बेलडांगा की एक महिला बारासात में अपने पति के घर के सामने धरने पर बैठी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 22, 2025 12:46 AM
an image

बारासात. मुर्शिदाबाद के बेलडांगा की एक महिला बारासात में अपने पति के घर के सामने धरने पर बैठी है. महिला का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति ने उससे संपर्क तोड़ दिया है. जानकारी के अनुसार, बेलडांगा निवासी इस महिला ने अप्रैल में बारासात के छोटो जागुलिया निवासी मोहम्मद अजहरुद्दीन से बहरमपुर कोर्ट में शादी की थी.

महिला ने बताया कि उनकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, जिसके बाद दोनों में प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली. महिला का आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद अजहरुद्दीन अपने माता-पिता की बीमारी का बहाना बनाकर उसे बेलडांगा में उसके घर छोड़कर छोटो जागुलिया लौट आया. इसके बाद से उसने अपनी पत्नी से संपर्क पूरी तरह बंद कर दिया और फोन भी नहीं उठा रहा है. विवश होकर महिला रविवार सुबह अपने परिजनों के साथ बारासात के छोटो जागुलिया पहुंची और पति के घर के सामने ही धरने पर बैठ गयी. देर रात तक वह वहीं बैठी रही, जबकि घर का दरवाजा बाहर से बंद था. स्थानीय लोगों ने इस असहाय महिला को मदद का आश्वासन दिया है. पीड़िता ने अब प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version