सीमा पर तनाव. भारत के सात राज्यों के 18 हवाई अड्डों को बंद करने का निर्देश कोलकाता. पाकिस्तान व पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद भारत के सात राज्यों के 18 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने कर दिया गया है. इसी बीच, कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारी यात्रियों से हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति सत्यापित करने का आग्रह कर रहे हैं. गत बुधवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर 12 उड़ानें रद्द कर दी गयीं थी, जिनमें छह प्रस्थान और छह आगमन की उड़ानें थी. प्रभावित उड़ानों में गाजियाबाद से आइएक्स-1522, ढाका से बीएस-0202, चटगांव से बीएस-0208, चंडीगढ़ से 6इ-0874 और श्रीनगर से आइएक्स-2509 शामिल हैं. उड़ानों के रद्द होने के बावजूद, कोलकाता एयरपोर्ट पर किसी भी अस्वाभाविक हालात या बड़ी भीड़ की सूचना नहीं मिली है. यानी वहां के हालात सामान्य हैं. कोलकाता हवाई अड्डे के निदेशक डॉ प्रभात रंजन बेउरिया ने बताया : कुछ उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं. हमने सुरक्षा के बाबत कोलकाता हवाई अड्डे परिसर में गत बुधवार को एक मॉक ड्रिल भी किया. हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमारी हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त है और आपातकालीन स्थितियों से निबटने के लिए पूरी तैयारी है. इस बीच, ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीएएफआइ) ने हाल ही में हुए घटनाक्रमों के मद्देनजर यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में देश भर में हवाई अड्डों के अस्थायी रूप से बंद होने के कारण उड़ानों के संचालन में व्यवधान की बात स्वीकार की गयी है और यात्रियों को आधिकारिक चैनलों के माध्यम से जानकारी लेते रहने और यात्रा की योजना बनाते व यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. फेडरेशन ने सशस्त्र बलों और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सरकार के उठाये गये कदम के साथ एकजुटता भी व्यक्त की. टीएएफआइ के राष्ट्रीय समिति के सदस्य अनिल पंजाबी ने कहा, “यात्रियों को सरकार द्वारा दी गयी एडवाइजरी का पालन करने और किसी भी सुरक्षा संबंधी बातों के लिए अपने टूर ऑपरेटरों या यात्रा समन्वयकों से परामर्श करने को कहा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें