बंगाल में भी 1975 के आपातकाल जैसी परिस्थिति : अमित मालवीय

भाजपा नेता व आइटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि तृणमूल भी उसी वंशवादी और तानाशाही मानसिकता का प्रतीक है, जिसने 1975 में देश पर आपातकाल थोपा था.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 26, 2025 1:49 AM
feature

कोलकाता. भाजपा नेता व आइटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि तृणमूल भी उसी वंशवादी और तानाशाही मानसिकता का प्रतीक है, जिसने 1975 में देश पर आपातकाल थोपा था. उन्होंने यह प्रतिक्रिया आपातकाल को लेकर तृणमूल सांसद और पूर्व पत्रकार सागरिका घोष की टिप्पणी पर दी. मालवीय ने बुधवार को अपने एक्स हैंडल पर कहा कि तृणमूल सांसद सागरिका घोष द्वारा आपातकाल का बचाव करना चौंकाने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि तृणमूल उसी वंशवादी और अधिनायकवादी सोच की शाखा है, जो असहमति से डरती है और अधीनता में विश्वास रखती है. उन्होंने आरोप लगाया कि सागरिका घोष ने जान-बूझकर आपातकाल के दौरान हुई कई अहम घटनाओं पर चुप्पी साध ली.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version