सिंदूर विवाद : छह भाजपा कार्यकर्ता चुंचुड़ा थाने में हुए पेश

चुंचुड़ा के पिपुलपाती पंचमाथा मोड़ पर ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को सिंदूर लगाने के आरोप में दर्ज मामले में छह भाजपा नेता-कार्यकर्ता मंगलवार को चुंचुड़ा थाने में पेश हुए.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 4, 2025 12:44 AM
feature

प्रतिनिधि, हुगली.

चुंचुड़ा के पिपुलपाती पंचमाथा मोड़ पर ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को सिंदूर लगाने के आरोप में दर्ज मामले में छह भाजपा नेता-कार्यकर्ता मंगलवार को चुंचुड़ा थाने में पेश हुए. उन्होंने पुलिस द्वारा जारी नोटिस का पालन करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.

यह घटना 30 मई की है, जब प्रधानमंत्री के ऑपरेशन सिंदूर बयान के विरोध में मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था. चुंचुड़ा के व्यस्त पंचमाथा मोड़ पर जब पुलिस अवरोध हटाने पहुंची, तो भाजपा समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों के माथे और गाल पर सिंदूर लगा दिया था. इस घटना को लेकर पूरे राज्य में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी. इसके बाद चुंचुड़ा थाना पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए भाजपा के हुगली सांगठनिक जिला महासचिव सुरेश साव, महिला मोर्चा की जिला सचिव अरूपा सामंत सहित छह कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था. थाने में हाजिरी के बाद सुरेश साव ने कहा कि हम पर आरोप लगाया गया है, जबकि मैंने किसी को सिंदूर नहीं लगाया.

पुलिस कह रही थी कि हाजिर नहीं हुए तो गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लेकिन जब अनुब्रत मंडल जैसे लोग पुलिस को धमकी देते हैं, तब कोई कार्रवाई नहीं होती है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि यह आंदोलन सिंदूर के अपमान के खिलाफ था और किसी को जबरन सिंदूर नहीं पहनाया गया. उन्होंने बताया कि वे जल्द ही अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version