छह पुलिस अधिकारियों को मिलेगा मुख्यमंत्री पदक

स्वतंत्रता दिवस में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं. उससे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस के छह अधिकारियों को मुख्यमंत्री पुलिस पदक के लिए चुना गया है.

By SANDIP TIWARI | August 5, 2025 11:31 PM
an image

कोलकाता. स्वतंत्रता दिवस में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं. उससे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस के छह अधिकारियों को मुख्यमंत्री पुलिस पदक के लिए चुना गया है. इनमें से चार को “उत्कृष्ट सेवा के लिए मुख्यमंत्री पुलिस पदक ” और दो को “सराहनीय सेवा के लिए मुख्यमंत्री पुलिस पदक ” के लिए चयन किया गया है. मुख्यमंत्री रेड रोड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में ये पदक प्रदान करेंगी. राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में इन नामों की घोषणा की गयी. उत्कृष्ट सेवा के लिए मुख्यमंत्री पुलिस पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों में दीप नारायण गोस्वामी, आइपीएस-आइजीपी मालदा रेंज, गौरव शर्मा, आइपीएस-आइजीपी, यातायात, पश्चिम बंगाल, मीराज खालिद, आइपीएस-संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय), कोलकाता, देबस्मिता दास, आइपीएस-डीआइजी, एसटीएफ, पश्चिम बंगाल शामिल हैं. वहीं, जिन अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए मुख्यमंत्री पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है, उनमें अरिजीत सिन्हा, आइपीएस-पुलिस अधीक्षक, झाड़ग्राम (डीआइजी रैंक) और ईश्वर सोरेन, उपनिरीक्षक (एबी)- बांकुड़ा जिला शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version