कंकाल के बगल में मिली चूड़ी
कोलकाता. खेत से बोरे में लिपटा एक कंकाल बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया. वहां मांस का सड़ा-गला टुकड़ा मिला है. जिसे देख कर ऐसा लग रहा है कि मांस को लोमड़ी या किसी अन्य जानवर ने खाया था. जहां से कंकाल मिला है, वहीं बगल में महिला की चूड़ी पड़ी थी. माना जा रहा है कि कंकाल किसी महिला का हो सकता है. पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि हत्या कर बोरे में भर कर यहां फेंक दिया गया होगा. घटना मालदा के चांचल थाना क्षेत्र के नादिसिक गांव की है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक स्थानीय किसान ने अपने खेत में खेती करते वक्त कंकाल देखा. जानवरों ने बोरे से शरीर का एक हिस्सा निकाल लिया था. खबर मिलते ही चांचल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. चांचल थाने के आइसी पूर्णेंदू कुमार कुंडू ने बताया कि कंकाल को बरामद कर लिया गया है. शव के दांत ठीक हैं. सैंपल एकत्र कर डीएनए जांच के लिए भेजा जा रहा है. बोरे के बगल से महिला की चूड़ी बरामद हुई है. प्रारंभिक तौर पर यह मृतक महिला की चूड़ी लग रही है. हालांकि, डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चल पायेगा. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है