चाकदह में सोते बुजुर्ग को मारी गयी गोली, दहशत

नदिया जिले के चाकदह के न्यूलिया इलाके में बुधवार रात एक बुजुर्ग व्यक्ति को सोते समय गोली मार दी गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 25, 2025 1:32 AM
an image

कल्याणी. नदिया जिले के चाकदह के न्यूलिया इलाके में बुधवार रात एक बुजुर्ग व्यक्ति को सोते समय गोली मार दी गयी. इस दुस्साहसिक घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. गुरुवार सुबह पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की. घर से गोलियों के खोखे बरामद किये गये हैं. हालांकि गोलीबारी के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पायी है. घायल व्यक्ति की पहचान न्यूलिया बील पार निवासी इजाजुल मंडल (60) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, वह बुधवार आधी रात को अपने कमरे में मच्छरदानी के भीतर लेटे हुए थे, तभी उनकी पीठ में गोली मारी गयी. गोली उनकी पीठ को पार कर निकल गयी, जिससे उनकी जान बच गयी. गोलियों की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य जाग गये, लेकिन तब तक हमलावर अंधेरे में भाग चुके थे. परिवार अब भी यह नहीं समझ पा रहा है कि हमला किसने और क्यों किया. उनका कहना है कि हमलावर रात के अंधेरे में आये और एक राउंड फायरिंग कर भाग गये. घायल इजाजुल को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी. उनकी पीठ पर गोली का घाव है, जिस पर पट्टी बांधी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही चाकदाह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया है.

फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version