तृणमूल पार्षद राजेश कुमार सिन्हा ने मेयर फिरहाद हकीम से की शिकायत
पार्षद सिन्हा ने अपने पत्र में लिखा है कि स्मिता बख्शी और संजय बख्शी अक्सर इसी तरह के मामलों में डीजी बिल्डिंग को फोन कर शिकायत करते हैं और डीजी भी मामले की पुष्टि किये बिना ही कार्रवाई कर देते हैं. उन्होंने इन नेताओं पर अपनी राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग करके स्थानीय लोगों को परेशान करने और फर्जी फोन करके निगम अधिकारियों को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. राजेश कुमार सिन्हा ने इस मामले में मेयर से उचित कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार और शनिवार को निगम में छुट्टी होने के कारण वे सोमवार को खुद मेयर फिरहाद हकीम से इस मामले पर बात करेंगे.
स्मिता बख्शी ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
पूर्व विधायक स्मिता बख्शी ने तृणमूल पार्षद द्वारा लगाये गये आरोपों बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि वह 1995 से 2021 तक निगम की पार्षद भी रही हैं. उनके पति संजय बख्शी भी 10 साल तक पार्षद थे. हमारे 36 साल के कार्यकाल में किसी ने अंगुली नहीं उठायी है. राजेश सिन्हा जो आरोप लगा रहे हैं, उसका वह प्रमाण दें. स्मिता ने कहा : अब हम न पार्षद हैं और न ही विधायक. हम ममता दीदी के सैनिक हैं. हमें कोलकाता नगर निगम से कोई लेना देना नहीं है. तृणमूल पार्षद जितनी राशि की वसूली का आरोप लगा रहे हैं, उससे अधिक हम हमेशा किसी जरूरतमंद को देते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है