कोलकाता/पुरी. पुरी के समुद्र में जलक्रीड़ा का आनंद लेते समय भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता की ‘स्पीडबोट’ पलट गयी. हादसे में दोनों बाल-बाल बच गये. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह घटना शनिवार शाम को ‘लाइटहाउस’ के पास हुई, जब दंपती ‘स्पीडबोट’ सवारी का आनंद ले रहे थे. घटना के संबंध में अर्पिता ने कहा: भगवान की कृपा से हम बच गये. मैं अभी भी सदमे में हूं. ऐसा नहीं होना चाहिए और समुद्र में जलक्रीड़ा की व्यवस्था सही तरीके से की जानी चाहिए. मैं कोलकाता लौटने के बाद पुरी के पुलिस अधीक्षक और ओडिशा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगी. घटना के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी नौका एक बड़ी लहर की चपेट में आकर पलट गयी और वह तथा उनके पति सहित सभी यात्री समुद्र में गिर गये. शुक्र है कि ‘लाइफगार्ड’ ने हमारी जान बचायी. पुरी के पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने को बताया: हालांकि यह दुर्घटना शनिवार दोपहर को हुई लेकिन परिवार के सदस्यों ने नजदीकी पुलिस थाने में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करायी. सूचना मिलने के बाद हमने परिवार से संपर्क किया और यदि ऑपरेटर की ओर से कोई चूक पायी गयी तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय बालीपांडा पुलिस थाने को यह सत्यापित करने के लिए कहा गया है कि यह घटना प्राकृतिक कारणों से हुई या मानवीय भूल से. पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा: मैंने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिये हैं. यदि सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में ऑपरेटर की ओर से कोई चूक पायी जाती है तो कार्रवाई की जायेगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निजी ऑपरेटर ‘स्काई ड्राइव एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स’ को ओडिशा तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जल क्रीड़ा गतिविधियां संचालित करने की अनुमति दी गयी है. पुरी के पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने को बताया: हालांकि यह दुर्घटना शनिवार दोपहर को हुई लेकिन परिवार के सदस्यों ने नजदीकी पुलिस थाने में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करायी. सूचना मिलने के बाद हमने परिवार से संपर्क किया और यदि ऑपरेटर की ओर से कोई चूक पायी गयी तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय बालीपांडा पुलिस थाने को यह सत्यापित करने के लिए कहा गया है कि यह घटना प्राकृतिक कारणों से हुई या मानवीय भूल से. स्थानीय टेलीविजन चैनलों द्वारा प्रसारित एक वीडियो में नौका को एक विशाल लहर से टकराकर संतुलन बिगड़ते हुए और पानी में पलटते देखा जा सकता है. साफ तौर पर सहमी दिख रही अर्पिता ने आरोप लगाया कि ‘एडवेंचर स्पोर्ट्स’ संचालकों के ‘लालच’ के कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि 10 यात्रियों के लिए बनी नौका पर केवल चार यात्री सवार थे जिसके कारण नौका का संतुलन बिगड़ गया और वह लहरों का सामना नहीं कर पायी. उन्होंने कहा: वजन कम होने के कारण, नौका का संतुलन बिगड़ गया और वह विशाल लहर के सामने टिक नहीं सकी. समुद्र में पहले ही काफी ऊंची लहरें उठ रही थीं. अर्पिता ने कहा: हालांकि हमने समुद्र में उच्च ज्वार के कारण सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी थी, लेकिन संचालकों ने हमें आश्वासन दिया कि यह सुरक्षित है. लेकिन जैसे ही नौका समुद्र की तरफ बढ़ी तो कुछ समय बाद ही वह एक बड़ी लहर की चपेट में आकर पलट गयी. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि ‘स्पीडबोट’ को एक निजी कंपनी के अप्रशिक्षित कर्मचारी संचालित कर रहे थे.चालक दल ऊंची लहरों में बोट को संभालने के लिए सक्षम नहीं था और कंपनी ने ऐसी गतिविधियों के लिए अनिवार्य सुरक्षा प्रोटोकॉल की अनदेखी की.
संबंधित खबर
और खबरें