सोदपुर फ्लाईओवर की होगी मरम्मत, दो माह रह सकता है बंद

सोदपुर फ्लाईओवर की हालत काफी दयनीय है.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 21, 2025 12:29 AM
an image

पहले वैकल्पिक मार्ग की होगी मरम्मत, राशि आवंटित जल्द शुरू होगा काम

संवाददाता, बैरकपुर.

सोदपुर फ्लाईओवर की हालत काफी दयनीय है. इसके मद्देनजर राज्य लोक निर्माण विभाग ने फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए पानीहाटी नगरपालिका से दो महीने का समय मांगा है.

इस दौरान दो वैकल्पिक मार्गों से वाहनों का आवागमन होगा. इनमें से एक एकफोर्ड रोड और दूसरा छह नंबर रेल गेट से सटी रामचंद्रपुर होते हुए नीलगंज रोड की ओर जाने वाली सड़क है. पहले उक्त दोनों सड़कों की मरम्मत की जायेगी. सड़कों का मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद सोदपुर फ्लाईओवर को मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी को सौंपा जायेगा. उक्त दोनों वैकल्पिक रास्तों की मरम्मत के लिए राशि आवंटित कर दी गयी है. काम जल्द शुरू किया जायेगा.

यह जानकारी पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे ने दी. उन्होंने बरसात के मौसम में पानीहाटी शहरी क्षेत्र में लंबे समय तक जल जमाव की समस्या को लेकर कहा कि इस मामले को लेकर जिलाधिकारी के साथ एक बैठक हुई थी. कई खाल-नहरों की सफाई पहले ही हो चुकी है.

इसके अलावा एक नया पंपिंग स्टेशन भी बनाया जा रहा है. उम्मीद है कि आगामी मॉनसून में पानीहाटी के निवासियों को जलजमाव की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version