कुछ लोग चाहते हैं मैं भी अपने बेटे की तरह मर जाऊं : रिंकू घोष

वीडियो कांड को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

By SANDIP TIWARI | July 27, 2025 10:52 PM
an image

कोलकाता. वीडियो कांड को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार भाजपा के पूर्व सांसद दिलीप घोष की पत्नी रिंकू घोष ने अपना मुंह खोला. उन्होंने कहा : मुझे बार-बार दोषी ठहराया जा रहा है. मेरे बेटे की मौत के बाद भी मुझे कठघरे में खड़ा किया जा रहा है. मैं हंसती हूं, तो भी सवाल पूछे जाते हैं. रोती हूं, तो भी सवाल पूछे जाते हैं. सब कुछ जान-बूझकर हो रहा है. जब भी कुछ होता है, मेरा नाम लिया जाता है. दिलीप घोष की पत्नी का दावा है : हमारी शादी के बाद मेरे बेटे ने भी सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट देखे, जो उसके अवसाद का कारण हो सकता है. मैंने एक बड़े आदमी से शादी करके क्या गुनाह किया है. क्या कुछ लोग चाहते हैं कि मैं भी अपने बेटे की तरह मर जाऊं? उन्होंने कहा : कुछ यूट्यूब चैनल कह रहे हैं कि मैंने अपने दिव्यांग पति को छोड़ कर शादी कर ली. मेरे पूर्व पति मुझे और हमारे बेटे को छोड़ने के 10 साल बाद दिव्यांग हुए हैं. उन्होंने भी शादी कर ली. मेरी शादी बहुत बाद में हुई. लेकिन कई लोग बिना सब कुछ जाने मुझे बदनाम कर रहे हैं. रिंकू ने चेतावनी देते हुए कहा : मैं सारी जानकारी इकट्ठा कर रही हूं, मैं संबंधित विभाग में शिकायत दर्ज कराने की सोच रही हूं. मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती. मैं भी अवसाद की ओर बढ़ रही हूं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version