न्याय नहीं मिलने तक बेटे के शव की अंत्येष्टि नहीं करना चाहते परिजन

बेटे की मौत के मामले में आवासीय विद्यालय प्रशासन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद भी माता-पिता ने शव को तीन दिन से घर में फ्रीजर में रखा है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 7, 2025 1:11 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता.

बेटे की मौत के मामले में आवासीय विद्यालय प्रशासन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद भी माता-पिता ने शव को तीन दिन से घर में फ्रीजर में रखा है. उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा. यह वीभत्स घटना मालदा के माणिकचक की है. मृतक नाबालिग का नाम श्रीकांत मंडल है. वह केदारटोला, हीरानंदपुर, भूतनीचर, माणिकचक ब्लॉक मालदा का निवासी था. वह एक निजी आवासीय छात्रावास में आठवीं कक्षा का छात्र था. कुछ दिन पहले छात्रावास में उसकी रहस्यमयी तरीके से मौत हुई थी. परिवार का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की प्रताड़ना के कारण लड़के की मौत हुई है.

पोस्टमार्टम के बाद भी नाबालिग के माता-पिता ने शव का अंतिम संस्कार किये बिना ही शव को घर पर ही रख दिया. शव को बर्फ में लपेट कर डिब्बे में बंद कर दिया गया. मृतक के पिता प्रेमकुमार मंडल और अन्य परिजनों का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और दोषी की गिरफ्तारी होने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा. उनकी मांग है कि निजी स्कूल के मालिक और प्रिंसिपल साजिर हुसैन को तुरंत गिरफ्तार किया जाये. घटना के तीन दिन बीत चुके हैं. इसके बाद भी पुलिस पर आरोप है कि उसने आरोपी स्कूल प्रिंसिपल को गिरफ्तार नहीं किया है. शव को सुरक्षित रखने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी तरह की लापरवाही सामने आने पर दोबारा पोस्टमार्टम कराना पड़ेगा. इसीलिए उन्होंने शव को सुरक्षित रखा है. मृतक के पिता ने इस घटना की शिकायत शुक्रवार की रात माणिकचक थाने में दर्ज करायी थी. इसमें निजी शिक्षण संस्थान के मालिक को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. हालांकि इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version