पीआरएसआइ के नये चेयरमैन चुने गये सौम्यजीत महापात्रा

पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआइ), कोलकाता चैप्टर की 55वीं वार्षिक आम सभा सैटरडे क्लब में संपन्न हुई.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 2, 2025 2:28 AM
feature

अनिंद्य दास को मिली वाइस चेयरमैन पद की जिम्मेदारी

कोलकाता. पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआइ), कोलकाता चैप्टर की 55वीं वार्षिक आम सभा सैटरडे क्लब में संपन्न हुई. इस एजीएम के बाद सभी सदस्यों की मौजूदगी में नव निर्वाचित नेतृत्व टीम की घोषणा की गयी. इसमें नये पदाधिकारियों के रूप में आइ कम्युनिकेशंस के एडवाइजर, सौम्यजीत महापात्रा पीआरएसआइ के चेयरमैन और अनिंद्य दास (इनफिनिटी ग्रुप, मार्केटिंग के उपाध्यक्ष) वाइस चेयरमैन बनाये गये हैं. इनके अलावा चित्रलेखा बनर्जी को सचिव एवं निर्मल चटर्जी को संयुक्त सचिव, एडवोकेट एवं सामाजिक कार्यकर्ता यास्मीन खातून को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा कार्यकारी समिति के सदस्यों में अभिषेक मुखर्जी, अंकिता भट्टाचार्य, डॉ अरिजीत बनर्जी, डॉ माहुल ब्रह्मा, शरण्य चट्टोपाध्याय और सौविक कुमार चंद्रा को चुना गया है. सैटरडे क्लब में आयोजित 55वीं वार्षिक आमसभा की बैठक में मीडिया एवं जनसंपर्क के उभरते परिदृश्य पर विस्तार से चर्चा की गयी. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रसार भारती के पूर्व सीइओ एवं राज्यसभा सदस्य जवाहर सरकार ने पत्रकारिता नैतिकता को कायम रखते हुए मीडिया पेशेवरों के लिए डिजिटल बदलाव के अनुकूल होने की आवश्यकता पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version