Kolkata Doctor Murder Case: सौरव गांगुली ने एक्स के डीपी को किया ब्लैक, बुधवार को करेंगे विरोध प्रदर्शन
सौरव गांगुली ने बीते दिनों कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में बयान दिया था और इसके बाद सफाई दी थी. अब सौरव ने कहा है कि वह बुधवार को इस मामले में अपनी पत्नी के साथ विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे.
By Kunal Kishore | August 20, 2024 5:04 PM
Kolkata Doctor Murder Case : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पातल में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले में जहां पूरे देश में गुस्सा है. वहीं, कई बड़ी हस्तियां भी अपने गुस्से को सोशल मीडिया के जरीये जाहिर कर रही है. अब इस मामले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी कूद पड़े हैं. दरअसल, सौरव गांगुली ने कहा है कि कल बुधवार को वह जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दरिंदगी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.
पत्नी भी विरोध प्रदर्शन में होंगी शामिल
पिछले दिनों कोलकाता जूनियर डॉक्टर दुष्कर्म और हत्या मामले में दिये बयान पर घिरे पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने अब कहा है कि वह इस मामले में विरोध प्रदर्शन करेंगे. विरोध प्रदर्शन के दौरान उनकी पत्नी डौना गांगुली भी साथ रहेंगी. बता दें, सौरव ने पिछले दिनों बयान दिया था कि एक पिता होने के नाते इस घटना से बेहद दुखी है. ऐसी घटना कभी-कभार होती है लेकिन इस वजह से पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं उठा सकते हैं. उनके इस बयान के बाद तो जैसे सोशल मीडिया में बवाल मच गया.
सौरव गांगुली के दिए बयान के बाद फैंस ने नाराजगी जताई. उसके बाद सौरव ने मीडिया के सामने आकर कहा कि उन्हें पता नहीं उनके दिए बयान को कैसे लिया गया. इस घटना से बेहद दुखी हूं और घटना की निंदा करती हूं. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. मुझे उम्मीद है कि सीबीआई गुनाहगार को पकड़ लेगी और उसे कठोर से कठोर सजा देगी. सजा ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न कर सके.
सौरव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स की डीपी को किया ब्लैक
सौरव ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल एक्स की डीपी को काला कर दिया है. सौरव ने ऐसा किस लिए किया है यह तो उन्होंने नहीं बताया लेकिन हाल के घटनाक्रम को देखते हुए ऐसा लगता है कि डीपी बदलने की वजह जूनियर डॉक्टर की हत्या का मामला है.