हुगली. विधानसभा के लोक निर्माण व लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विषयक स्थायी समिति के सदस्यों ने बुधवार को निर्माणाधीन द्वितीय ईश्वर गुप्त सेतु का दौरा कर कार्य की प्रगति की समीक्षा की. समिति के चेयरमैन व सप्तग्राम के विधायक तपन दासगुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने परियोजना स्थल का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में लगे डब्ल्यूबीएचडीसीएल व एलएनटी के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न तकनीकी व प्रशासनिक समस्याओं की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को निर्माण कार्य की पूरी स्थिति से अवगत कराया. बताया गया कि वर्तमान ईश्वर गुप्त सेतु भारी वाहनों की आवाजाही के लिए उपयुक्त नहीं है, इसलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर द्वितीय सेतु का निर्माण कराया जा रहा है. यह सेतु हुगली के मगरा से शुरू होकर कल्याणी एक्सप्रेसवे होते हुए एयरपोर्ट तक यातायात को जोड़ेगा. निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 1396 करोड़ रुपये थी, लेकिन कार्य विस्तार के कारण यह राशि बढ़कर लगभग 1700 रुपये करोड़ तक पहुंचने की संभावना है. यह सेतु हुगली, नदिया और उत्तर 24 परगना-तीनों जिलों को सीधे जोड़ेगा और क्षेत्रीय यातायात को सुगम बनायेगा. निरीक्षण के दौरान पाइपलाइन और अन्य निर्माण संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा हुई. प्रतिनिधिमंडल में विधायक अभेदानंद ठंडर, आशीष मर्जित, विक्रमचंद्र प्रधान, जोगरंजन हाल्दार, जयदेव हालदार, निर्मल कुमार धरा, पार्थसारथी चटर्जी, विष्णु प्रसाद शर्मा और सीतानाथ घोष शामिल थे. साथ ही उप सचिव मैनाक बंद्योपाध्याय, सहायक सचिव तापस मित्र, अनुभाग अधिकारी सौमेन घोष व बांसबेड़िया नगरपालिका के चेयरमैन आदित्य नियोगी सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें