कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कांस्टेबल पूर्णम कुमार साव को पाकिस्तानी प्राधिकारियों द्वारा रिहा करने पर भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने जवान को वापस लाने के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. श्री मजूमदार ने बुधवार को बीएसएफ जवान के पिता भोलानाथ साव से वीडियो कॉलिंग के जरिये बात की और उन्हें बधाई दी. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बीएसएफ जवान को वापस लाने के लिए स्वयं पीएम मोदी ने पहल शुरू की, जिसके कारण पाकिस्तान उनको सही सलामत वापस करने के लिए मजबूर हुआ. श्री मजूमदार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर यह साबित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद कि आपके मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में कोई भी भारतीय कभी पीछे नहीं छूटता. 23 अप्रैल से पाकिस्तान की हिरासत में रहे बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार साव सुरक्षित वापसी सिर्फ़ राहत का क्षण नहीं है यह भारत के संकल्प, कूटनीति और राष्ट्रीय गौरव की जीत है.
संबंधित खबर
और खबरें