बांग्लादेश में हिंसा के बाद हिंदुओं के बीच एकजुटता बहुत जरूरी : सुकांत
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की घटना को हम सबने देखा है, इसलिए समय को देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि बंगाल में हिंदुओं को एकजुट होकर रहने की जरूरत है. ऐसा तब है जब ममता बनर्जी की सरकार एक संप्रदाय को खुश करने के लिए दूसरे के पीछे लगी हुई है, इसलिए हिंदुओं का एकजुट होना अनिवार्य हो गया है.
By BIJAY KUMAR | March 29, 2025 11:04 PM
हावड़ा.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की घटना को हम सबने देखा है, इसलिए समय को देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि बंगाल में हिंदुओं को एकजुट होकर रहने की जरूरत है. ऐसा तब है जब ममता बनर्जी की सरकार एक संप्रदाय को खुश करने के लिए दूसरे के पीछे लगी हुई है, इसलिए हिंदुओं का एकजुट होना अनिवार्य हो गया है. ये बातें शनिवार को शिवपुर स्थित भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइइएसटी) में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहीं. डॉ मजूमदार ने कहा कि कोलकाता पुलिस आइपीएल मैच के तारीख को बदलना चाहती है. इससे यह समझ में आता है कि कोलकाता पुलिस की क्या दुर्दशा है और ऐसा तब है जब पुलिस विभाग का जिम्मा खुद सीएम के पास है. जो सीएम कुंभ मेला के आयोजन को लेकर ज्ञान दे रही थीं, उनसे दो कार्यक्रमों में होने वाली भीड़ नहीं संभाली जा रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है