जेपी के विरोधी नहीं मनायेंगे ””संविधान हत्या दिवस”” : सुकांत

सुकांत ने जयप्रकाश नारायण की कोलकाता यात्रा का हवाला देते हुए कहा कि जब जयप्रकाश नारायण कोलकाता आये थे, तो ममता बनर्जी (विरोध के तौर पर) उनकी कार के बोनट पर खड़ी हो गयीं थीं.

By BIJAY KUMAR | June 25, 2025 11:22 PM
an image

कोलकाता.

देश में आपातकाल लागू होने के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने जय प्रकाश नारायण का विरोध किया हो, वह संविधान हत्या दिवस का पालन कैसे कर सकते हैं.

प्रदेश भाजपा युवा मोरचा ने ””संविधान हत्या दिवस”” पर आयोजित किया माॅक पार्लियामेंट : इधर प्रदेश भाजपा युवा मोरचा की ओर से बुधवार को ””संविधान हत्या दिवस”” पर सॉल्टलेक स्थित ईजेडसीसी में मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया, जहां भाजपा नेताओं ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गयी इमरजेंसी की कड़ी निंदा की. इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने राज्य की मौजूदा तृणमूल कांग्रेस पर भी कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि बंगाल में भी अघोषित आपातकाल की स्थिति पैदा हो गयी है. यहां भी लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण कुछ दिन पहले देखने को मिला था, जब मुख्यमंत्री के समक्ष सवाल उठाने वाले डॉ रजतशुभ्र बनर्जी को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया था, क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाये थे. इसके अलावा कार्टून बनाने वाले कलाकार व सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार पर सवाल उठाने वालों को भी गिरफ्तार कर जेल में डाला गया है, जो दर्शाता है कि बंगाल में भी आपातकाल जैसी परिस्थिति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version